पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने ड्रोन बरामद किया
बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक गांव से ड्रोन बरामद किया है। यह ड्रोन भारतीय सीमाओं के अंदर पाया गया है, जिससे सुरक्षा चिंताएँ बढ़ गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन की सीमा 400-500 मीटर...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 10:58 PM

मुर्शिदाबाद, एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक गांव से ड्रोन बरामद किया है। फोटोग्राफरों द्वारा आमतौर पर घटनाओं को कवर करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इस ड्रोन ने भारतीय सीमाओं के काफी अंदर मौजूद होने के कारण चिंताएं बढ़ा दी हैं। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन की सीमा 400-500 मीटर तक सीमित है और बैटरी के आधार पर इसकी उड़ान का समय 15-20 मिनट है। बीएसएफ ने ड्रोन को पुलिस स्टेशन शमसेरगंज को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।