Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Foils Bangladeshi Cattle Smuggling Attempt at India-Bangladesh Border

बीएसएफ जवानों पर मवेशी तस्करों ने किया हमला

-भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी तस्कर -जवानों ने कार्रवाई कर बीएसएफ जवानों पर मवेशी तस्करों ने किया हमला

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on

-भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे बांग्लादेशी तस्कर -जवानों ने कार्रवाई कर तस्करों को खदेड़ा, दस बैल पकड़े

कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार रात बांग्लादेशी मवेशी तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और 10 बैल बरामद किए। अर्धसैनिक बल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बयान के अनुसार, यह घटना खुटादा सीमा चौकी (बीओपी) पर हुई। यहां बीएसएफ कर्मियों ने तस्करों को मवेशियों के साथ भारतीय सीमा की बाड़ के पास आते देखा। इसके साथ ही, बांग्लादेश की ओर से तस्कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस आए।

बीएसएफ जवानों की चेतावनी को नजरअंदाज कर तस्कर आक्रामक तरीके से आगे बढ़े। उन्होंने धारदार भालों का इस्तेमाल करते हुए सीमा की बाड़ को काटने का प्रयास किया। धमकी के जवाब में, बीएसएफ जवान ने चेतावनी फायर किया।

बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने कहा, “अंधेरे और ऊबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर तस्कर बांग्लादेश भाग गए। इलाके की तलाशी के दौरान हमलावरों द्वारा छोड़े गए हरियाणा मूल के 8 बैल और तीन धारदार भाले बरामद किए गए”।

बयान में कहा कि पिपली बीओपी (कोलकाता सेक्टर) और बीओपी एचसी पुर और नवादा (मालदा सेक्टर) में इसी तरह की तस्करी के प्रयास और हमले की पहले भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस दौरान बीएसएफ जवानों को स्टन ग्रेनेड और अन्य हथियारों का इस्तेमाल कर खुद का बचाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि इन हमलों के बारे में चिंता जताने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ लगातार फ्लैग मीटिंग के बावजूद बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इन चुनौतियों के बावजूद हमारे जवान अडिग साहस और सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें