Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Discovers Pakistani Drone in Amritsar Foils Illegal Smuggling Attempts

बीएसएफ ने अमृतसर सीमा पर ड्रोन बरामद किया

अमृतसर जिले में सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। यह ड्रोन धनोई खुर्द गांव के पास एक खेत से मिला। बीएसएफ ने एक और घुसपैठ को विफल करते हुए 512 ग्राम हेरोइन का पैकेट भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

अमृतसर (पंजाब), एजेंसी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर जिले में एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है। चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जिले के धनोई खुर्द गांव से सटे एक खेत से गुरुवार रात साढ़े आठ बजे बरामद हुआ। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, अमृतसर सीमा पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने गुरुवार देर शाम को एक ड्रोन की हरकत देखी। तुरंत, एक काउंटर-ड्रोन अभ्यास किया गया और इलाके की गहन तलाशी ली गई। इसके बाद, जवानों ने धनोई खुर्द गांव से सटे एक खेत से चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया।

पीआरओ ने कहा कि बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से अवैध ड्रोन की एक और घुसपैठ को विफल कर दिया। जवानों ने गुरदासपुर जिले के भगताना गांव से 512 ग्राम वजन की हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। यह खेप एक पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई थी। बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान की सीमा के साथ सक्रिय कई आतंकवादी जम्मू और कश्मीर में सक्रिय हैं, जिससे निरंतर सतर्कता की आवश्यकता और भी अधिक महत्वपूर्ण हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें