Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBSF Captures Pakistani Ranger Attempting Border Crossing in Rajasthan

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाक रेंजर को पकड़ा

राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। वह भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने पाक रेंजर को पकड़ा

नई दिल्ली, एजेंसी। राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने शनिवार को एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी रेंजर को बल के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पाक रेंजर बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सीमा पर मुस्तैद जवानों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उसे पकड़ लिया गया। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहा था। बीएसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद से बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है।

ज्ञात हो कि बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से 23 अप्रैल को पकड़ा था। भारतीय अधिकारियों द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को सौंपने से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें