Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBSE Delays Listing of TrafficSol ITS Technologies After 345 Times IPO Subscription

बीएसई ने कंपनी की सूचीबद्धता टाली

बीएसई ने ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सूचीबद्धता को टाल दिया है, जो कि 345 गुना अभिदान प्राप्त कर चुका था। शेयर बाजार ने कुछ सवालों के जवाब मिलने तक प्रक्रिया को रोक दिया। यह पहला मामला है...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 11:11 AM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। बीएसई ने मंगलवार को लघु एवं मझोले उद्यम क्षेत्र की कंपनी ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सूचीबद्ध करना टाल दिया। इस कंपनी के आईपीओ को 345 गुना अभिदान मिला था। हालांकि शेयर बाजार को इसके बारे में कुछ सवाल मिलने के बाद इसे सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया टाल दी गई। हाल के दिनों में यह पहला उदाहरण है जब किसी शेयर बाजार ने आईपीओ के सफलता पूर्वक पूरा होने के बाद एसएमई कंपनी को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया टाल दी है। बाजार नियामक सेबी के कई छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के अवास्तविक व्यावसायिक अनुमानों पर सचेत करने के बीच यह फैसला आया है।

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज के शेयर को बीएसई एसएमई मंच पर मंगलवार को सूचीबद्ध किया जाना था। हालांकि, शेयर बाजार ने सावधानी बरतते हुए कहा कि सभी प्रश्नों का संतोषजनक ढंग से समाधान होने तक यह प्रक्रिया टाल दी है। बीएसई ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी भी दी है। सेबी ने अगस्त में निवेशकों को एसएमई के अवास्तविक व्यापार अनुमानों को लेकर आगाह किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें