Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBrutal Murder of Young Man in Shastri Park During Robbery Attempt

लूटपाट के विरोध में युवक की हत्या, चेहरा पत्थर से कुचला

::सनसनीखेज:: --शास्त्री पार्क इलाके की घटना --दो नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ा नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 06:04 PM
share Share

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शास्त्री पार्क इलाके में रविवार को लूटपाट का विरोध करने पर दो नाबालिगों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने युवक पर पहले चाकू से वार किया और बाद में उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया। युवक की मौत के बाद शव को डीडीए ग्राउंड में फेंककर आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल कय्यूम के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दो नाबालिगों को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया‌ कि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद अब्दुल कय्यूम मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला था। वह शास्त्री पार्क इलाके में किराए के मकान में रहता था। परिवार में पिता शमशुल, मां, भाई, पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं। वह रिक्शा चलाता था। रविवार रात को वह रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। शास्त्री पार्क फ्लाईओवर के लूप के पास दो बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाश उसका मोबाइल फोन और रुपये लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। परिजनों ने बताया कि वह रुपये लेकर आ रहा था। गांव में उसका घर बन रहा है। उसे गांव पैसे भेजने थे। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों की पहचान की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें