रामलीला में भाई लक्ष्मण तो बहन बनी शूर्पणखा
नई दिल्ली। ललित कौशिक असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं। लेकिन श्रीरामलीला मंचन...
नई दिल्ली। ललित कौशिक
असल जिंदगी में सगे भाई-बहन हैं। लेकिन श्रीरामलीला मंचन के दौरान एक-दूसरे के विपरीत हो जाते हैं। कुछ ऐसे रंग कोरोना काल में आयोजित रामलीला मंचन में देखने को मिल रहे हैं। ऐसी ही एक रामलीला यमुनापार के शास्त्री पार्क स्थित डीडीए ग्राउंड में आयोजित हो रही है। इस रामलीला में सगे भाई-बहन लक्ष्मण और शूर्पणखा का किरदार निभा रहे हैं। इसका मंचन दर्शकों को मंगलवार या बुधवार को देखने को मिलेगा। उस दिन शूर्पणखा की नाक काटने के प्रसंग का मंचन किया जाएगा।
शास्त्री पार्क में विष्णु अवतार रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्रीरामलीला में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले जतिन शर्मा ने बताया कि वह बीते सात सालों से लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं। जबकि रामलीला का मंचन करते हुए उन्हें दस साल हो गए हैं। ऐसा दूसरी बार है कि शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली अपनी सगी बहन की मंचन के दौरान नाक काटने वाले प्रसंग का मंचन करूंगा। इससे पहले आदर्श नगर की एक रामलीला में यह मंचन किया था।
मंच पर पात्र के किरदार को निभाते हैं
मंच पर चढ़ने के बाद सिर्फ पात्र के किरदार को निभाते हैं। घर-परिवार में भी दोनों के पात्र को लेकर कोई विरोध नहीं हुआ है, बल्कि मेरी बहन यहां लीला में कैकेयी का पात्र भी कर रही है। इसके अलावा मैं रामलीला में नारद का पात्र भी निभाता हूं। मंचन के लिए दस दिन की ऑफिस से छुट्टी ले रखी है।
भाई-बहन में आपस में बहुत प्यार
शूर्पणखा का किरदार निभाने वाली दिव्या शर्मा बताती है कि परिवार के सभी लोग रामलीला मंचन के प्रसंग को पसंद करते हैं। किसी के मन में कोई विरोध नहीं होता है कि मंच पर बहन-भाई का किरदार एक-दूसरे के विपरीत है। मंचन से पहले खूब अभ्यास करते हैं। इस दौरान कोई नोकझोंक भी नहीं होती है। हम भाई-बहनों में बहुत प्यार है।
भगवान राम का पात्र निभाने के लिए छोड़ी नौकरी
बीते 20 सालों से रामलीला में मंचन करने वाले अश्वनी ने भगवान श्रीराम के पात्र को निभाने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी है। अश्वनी ने बताया कि वह पिछले 12 साल से भगवान श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं। पेशे से योग शिक्षक हूं, लेकिन इस बार मंचन के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी। रामलीला शुरू होने से 5-6 दिन पहले जहां नौकरी करता था वहां इस्तीफा दे दिया है। जब तक पात्र का मंचन नहीं हो जाता है उस समय तक कुछ खाना-पीना नहीं होता है। मेरा सौभाग्य है कि काफी समय से भगवान राम का किरदार कर रहा हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।