अनडेट:::: पुतिन ने भारत के साथ सुरक्षा मुद्दों के महत्व पर जोर दिया
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन - रूसी राष्ट्रपति के साथ एनएसए अजीत डोभाल की
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन - रूसी राष्ट्रपति के साथ एनएसए अजीत डोभाल की बैठक
- 22 अक्तूबर को मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक का प्रस्ताव
मॉस्को, एजेंसी। रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में ब्रिक्स राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक के दौरान गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। बैठक में पुतिन ने भारत-रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी की प्रशंसा की और द्विपक्षीय संबंधों में सुरक्षा मुद्दों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
रूस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि पुतिन ने सुरक्षा के मुद्दे पर संवाद बनाए रखने के लिए भारतीय पक्ष को धन्यवाद दिया। साथ ही रूसी राष्ट्रपति ने 22 अक्तूबर को कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। इसमें मॉस्को की अपनी यात्रा के दौरान किए गए समझौतों के कार्यान्वयन पर संयुक्त कार्य के परिणामों को प्रस्तुत किया जाएगा। इससे समझौतों को लेकर निकट भविष्य की संभावनाओं की रूपरेखा तैयार की सकेगी।
मोदी के यूक्रेन दौरे पर भी वार्ता
वार्ता के दौरान डोभाल ने प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुतिन का आभार व्यक्त किया। साथ ही मोदी की यूक्रेन की हालिया यात्रा के बारे में जानकारी साझा करने की तत्परता के बारे में जानकारी दी। पुतीन से मुलाकात में पहले डोभाल ने ब्रिक्स एनएसए की बैठक के दौरान रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों ने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की और आपसी हितों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
क्या है ब्रिक्स
ब्रिक्स ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से मिलकर बना एक अनौपचारिक समूह है, जिसमें 2023 में नए सदस्य मिस्र, ईरान, यूएई, सऊदी अरब और इथियोपिया शामिल होंगे। रूस 2024 के लिए ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।