घर में घुसे लुटेरों को मां-बेटी ने खदेड़ा
नई दिल्ली के मौर्या इन्क्लेव में एक घर में लूट की कोशिश के दौरान बुजुर्ग मां और उनकी बेटी ने साहस दिखाया। जब बदमाश घर में घुसे, तब बेटी पायल ने उन्हें धक्का देकर दरवाजा बंद कर दिया। मां-बेटी की मदद के...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मौर्या इन्क्लेव इलाके में सोमवार की दोपहर एक घर में लूट के इरादे से घुसे हथियारबंद बदमाशों को बुजुर्ग मां और उनकी बेटी के हौसले के आगे उल्टे पांव भागना पड़ा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। केबल कारोबारी 75 वर्षीय हेमंत कुमार पत्नी 72 वर्षीय कमलेश अरोड़ा, बेटी पायल और बेटे के साथ पीतमपुरा इलाके में रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की दोपहर कमलेश अरोड़ा घर में बेटे और बेटी के साथ थीं। इसी दौरान हेलमेट पहने और मुंह ढंके एक शख्स ने घंटी बजाई। युवक ने बताया कि वह कूरियर लेकर आया है। बुजुर्ग महिला के गेट खोलते ही युवक अंदर आ गया और उनका मुंह और गला दबाने लगा। इस दौरान बुजुर्ग कमलेश के शोर मचाने पर अंदर के कमरे से बेटी पायल बाहर आ गई। यह देख बदमाश का एक और साथी हाथ में चाकू और पिस्टल लेकर अंदर आ गया। उसने पायल के सिर पर पिस्टल तान दी।
पायल ने हिम्मत दिखाई, बदमाशों को बाहर धकेला
घर में घुसे बदमाश मां-बेटी को बंधक बना पाते इससे पहले ही मौका पाकर पायल ने उन्हें धक्का देकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। सेंट्रल लॉक होने की वजह से बदमाश दरवाजा नहीं खोल पाए। इस बीच मां-बेटी ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे घबराए बदमाश बाहर निकले और वहां पहले से बाइक लेकर इंतजार कर रहे तीसरे साथी के साथ भाग निकले। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।