Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBP PLC Wins Bid to Operate ONGC s Mumbai High Oil and Gas Field with 60 Production Increase

बीपी को मुंबई हाई क्षेत्र के परिचालन का ठेका

बीपी पीएलसी ने ओएनजीसी के मुंबई हाई तेल और गैस क्षेत्र को संचालित करने की बोली जीत ली है, जिसमें औसत मासिक उत्पादन में 60 प्रतिशत तक वृद्धि का प्रस्ताव है। बीपी ने पिछले साल अपने घटते उत्पादन को रोकने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली। बीपी पीएलसी ने औसत मासिक उत्पादन की तुलना में 60 प्रतिशत तक वृद्धि की पेशकश करके सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी के विशाल मुंबई हाई तेल और गैस क्षेत्र को संचालित करने की बोली जीत ली है। कंपनी ने कहा कि उसने पिछले साल जून में अपने प्रमुख मुंबई हाई क्षेत्र में घटते उत्पादन को रोकने के लिए विदेशी साझेदारों की तलाश में एक निविदा जारी की थी। इसमें वृद्धिशील उत्पादन से होने वाली आय में हिस्सेदारी और एक निश्चित शुल्क की पेशकश की गई थी। हालांकि, इसमें कोई शेयर हिस्सेदारी नहीं दी गई थी। इस निविदा में दो बोलीदाता- बीपी और रॉयल डच शेल शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें