Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBorder-Gavaskar Trophy Nathan Lyon Seeks Tips from Tom Hartley to Tackle Yashasvi Jaiswal

खेल : क्रिकेट - लियोन ने यशस्वी से निपटने को हार्टले से मांगे टिप्स

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारत के यशस्वी जायसवाल का सामना करने के लिए इंग्लैंड के टॉम हार्टले से टिप्स मांगी हैं। जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 712 रन बनाए थे। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 Aug 2024 11:32 AM
share Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटे कंगारू स्पिनर लियोन ने यशस्वी से निपटने को हार्टले से मांगे टिप्स

09 टेस्ट मैचों में अब तक 1028 रन बना चुके हैं यशस्वी

03 शतक के अलावा चार अर्धशतक भी अब तक लगा चुके

02 शतक सर्वाधिक एक सीरीज में लगा चुके जायसवाल

सिडनी, एजेंसी। दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने उभरते भारतीय स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से निपटने के लिए इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले से सलाह मांगी है।

शानदार रहा है प्रदर्शन : पिछले साल वेस्टइंडीज में पदार्पण पर शतक (171 रन) बनाने वाले जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 712 रन बनाए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर मिलने वाली गति और उछाल मुंबई के इस बल्लेबाज के लिए अलग चुनौती पेश करेगी। यशस्वी कंगारू टीम के खिलाफ पहली बार खेलेंगे।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो ने लियोन के हवाले से कहा, मेरा अभी तक उनसे (जायसवाल) सामना नहीं हुआ है लेकिन यह हम सभी गेंदबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। जिस तरह वह (जायसवाल) इंग्लैंड के खिलाफ खेला, मैंने उसे काफी करीब से देखा और मुझे लगा कि यह शानदार था। मैंने टॉम हार्टले के साथ अलग-अलग गेंदबाजों के खिलाफ उसके खेलने के तरीकों के बारे में काफी अच्छी बातचीत की जो मुझे काफी दिलचस्प लगी।

यश के खिलाफ खेल चुके हार्टले : लियोन लंकाशर की ओर से इंग्लिश काउंटी में खेले और उन्हें हार्टले के साथ बातचीत करने का मौका मिला। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच में 20 विकेट लेने वाले हार्टले को जायसवाल के खिलाफ खेलने का अनुभव है।

ऑस्ट्रेलिया ने 2014-15 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से जीतने के बाद से भारत के खिलाफ अगली चार सीरीज गंवाई हैं। इनमें से दो सीरीज विराट कोहली (2016-17, 2018-19) की अगुआई में जबकि एक-एक अजिंक्य रहाणे (2021) और रोहित शर्मा (2023) की अगुआई में खेली गई।

दस साल से ट्रॉफी का इंतजार : लियोन के अलावा 2014-15 सीरीज में खेलने वाले जोश हेजलवुड अब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा हैं। लियोन ने हालांकि स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के हालिया परिणाम उनके रिकॉर्ड में एक बड़ी कमी दर्शाते हैं। लियोन ने कहा, यह दस साल का अधूरा काम है, यह काफी लंबा समय रहा है और मुझे पता है कि हम चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखे हैं, खासकर यहां घरेलू मैदान पर।

उन्होंने कहा, मुझे गलत मत समझिए, भारत एक सुपरस्टार टीम है और उनका सामना करना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं चीजों को बदलने के लिए बेहद भूखा हूं और यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हम उस ट्रॉफी को वापस लाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख