परचून सामान बुक कर ट्रेन से 89 किलो गांजे का पार्सल भेजा
शातिर - विशाखापट्ट्टïनम से हजरत निजामुद्दीन आई स्पेशल ट्रेन में गांजा मिला - आरपीएफ...
शातिर
- विशाखापट्ट्टïनम से हजरत निजामुद्दीन आई स्पेशल ट्रेन में गांजा मिला
- आरपीएफ ने पार्सल पकड़ा, एनसीबी आगे की जांच में जुटी
नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता
त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे ने त्योहार विशेष ट्रेन चला रखी है लेकिन तस्कर इनमें भी नशीला पदार्थ भेजने से नहीं चूक रहे। बुधवार शाम विशाखापट्ट्टïनम से हजरत निजामुद्दीन पहुंची ट्रेन संख्या 02887 की पार्सल बोगी में 42 अलग-अलग पैकेट में 89.3 किलो गांजा बरामद हुआ है। आरपीएफ ने मामले को एनसीबी को सौंप दिया है। एनसीबी जांच में जुटी है।
आरपीएफ के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन थाना इंस्पेक्टर किशन कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन में तस्करी कर गांजा भेजा जा रहा है। ट्रेन संख्या 02887 शुरू किए जाने के पहले ही दिन आरोपियों ने इससे गांजे का पार्सल भेज दिया। निजामुद्दीन स्टेशन पर पार्सल बोगी से उतारा गया कोई पैकेट काले रंग के थैले, कोई खाकी रंग की टेप में लिपटा था तो कोई गत्ते की पेटी में बंद था। इन पैकेट में गांजा भरा था। भेजने वाले ने परचून का सामान बताकर इनकी बुकिंग की थी। बरामद गांजे की कीमत करीब 13.5 लाख रुपये आंकी गई है।
गांजा बरामद करने के बाद आरपीएफ ने मामले को एनसीबी को सौंप दिया है। एनसीबी गांजा भेजने वाले और उसे यहां रिसीव कर आगे खपाने वाले गिरोह की धर-पकड़ में लगी है। बुकिंग के समय यह चूक कैसे हुई, इस बात की तफ्तीश रेलवे अधिकारी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।