Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBomb Threat Emails Target Delhi Schools Again Security Agencies Investigate

नौ दिन में पांचवीं बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर की तलाशी के बाद इसे झूठा करार दिया नई

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मंगलवार को एक बार फिर कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है। हालांकि, परिसर की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है। स्कूलों को पिछले नौ दिनों में धमकी भरे ई-मेल भेजने की यह पांचवीं घटना है। पुलिस तकनीकी जांच कर मेल करने वाले तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है। स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम और डॉग स्क्वॉड समेत अन्य एजेंसियों ने स्कूल परिसर की सघन तलाशी ली। इससे पहले सोमवार को डीपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के करीब 20 स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले थे।

हाइब्रिड मोड में कक्षाएं शुरू:-

धमकी भरे ई-मेल मिलने के बीच ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत प्रदूषण विरोधी उपायों को फिर से लागू कर दिया गया है। अब दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने मंगलवार को कक्षाएं संचालित करने के लिए हाइब्रिड मोड को अपनाया है। इसके तहत दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 6 से 9 और 11 के छात्रों के लिए कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित होगी, लेकिन कक्षा 10 और 12 के छात्रों का स्कूल जाना अनिवार्य है।

नौ दिसंबर से हुई शुरुआत

स्कूलों को धमकी भरा ई-मेल भेजने की शुरुआत नौ दिसंबर से हुई थी। इस दिन 44 स्कूलों को ई-मेल मिले थे। इसके बाद 13 दिसंबर को करीब 30 स्कूलों को धमकी मिली थी, जबकि 14 दिसंबर को डीपीएस आरके पुरम सहित आठ स्कूलों को ठीक वैसा ही एक ई-मेल भेजा गया था।

हर बार कई एजेंसियों ने की जांच

धमकी भरा ई-मेल मिलने पर स्कूलों को खाली करा कई एजेंसियों ने पूरे परिसर की तलाश ली। चप्पे-चप्पे की तलाशी के बाद हर बार पुलिस ने धमकी को झूठा(हॉक्स) करार दिया, लेकिन इससे स्कूल प्रशासन से लेकर अभिभावक और बच्चे परेशान हुए। अब हर तरफ कॉलर को अबतक नहीं पकड़ पाने को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें