आईपीएल मैच के दौरान बम की धमकी वाला ई-मेल मिलने से सुरक्षा कड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान ईडन गार्डन्स में सुरक्षा बढ़ा दी गई। बंगाल क्रिकेट संघ को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला, जिसके बाद स्टेडियम में सुरक्षा कड़ी की गई।...

कोलकाता, एजेंसी। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के आधिकारिक अकाउंट पर भेजे गए बम की धमकी वाले ई-मेल से बुधवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। कैब के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, ‘हमें दोपहर में बम की धमकी वाला ई-मेल मिला। इसके बाद स्टेडियम के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई। धमकी के बावजूद मैच बिना किसी व्यवधान के जारी रहा। कैब के अनुसार, मैच के दौरान स्टेडियम में कुल 42,373 दर्शक मौजूद थे। सीमारेखा के पास खड़े हुए खिलाड़ी मैच शुरू होने से पहले नाइट राइडर्स और सुपरकिंग्स के खिलाड़ी बीसीसीआई अधिकारियों के साथ आपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना के लिए सीमा रेखा के पास पंक्ति बनाकर खड़े हुए थे।
ईडन गार्डन्स की विशाल स्क्रीन पर संदेश दिखाया गया, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।