Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBomb Threat at Indore s Holkar Stadium No Suspicious Findings

इंदौर के स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

शब्द : 182 - तलाशी अभियान में नहीं मिला कुछ इंदौर, एजेंसी मध्य

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
इंदौर के स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

शब्द : 182 - तलाशी अभियान में नहीं मिला कुछ इंदौर, एजेंसी मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी मिलने के बाद स्टेडियम को खाली करा लिया गया। तुकोगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) कार्यालय से उन्हें सूचना मिली थी कि एमपीसीए को ईमेल पर संदेश भेजकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही स्टेडियम से लोगों को बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। यादव का कहना कि एमपीसीए को इसी तरह का एक ईमेल 9 मई को भी प्राप्त हुआ था और वह भी झूठा निकला। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में इंदौर के हवाई अड्डे, बैंक शाखाओं, अस्पतालों व स्कूलों को बम से उड़ाने के झूठी धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं और उस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें