जैसलमेर के किशनघाट इलाके में बम जैसी वस्तु मिली, इलाके की घेराबंदी
राजस्थान के जैसलमेर के किशनघाट इलाके में शुक्रवार सुबह एक बम जैसी वस्तु मिली। पुलिस और वायुसेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। यह वस्तु जोगियों की बस्ती के पास एक नर्सरी में पाई गई थी। स्थानीय निवासी...

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के जैसलमेर के किशनघाट इलाके में शुक्रवार की सुबह बम जैसी वस्तु मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस और वायुसेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार, यह वस्तु कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशनघाट के सामने स्थित जोगियों की बस्ती में एक नर्सरी के पास पड़ी दिखी। पुलिस ने बताया कि यह बम जैसी वस्तु लग रही है और सेना के विशेषज्ञ इसे निष्क्रिय करने के लिए किशनघाट जा रहे हैं। स्थानीय निवासी अर्जुन नाथ ने जब इस बम जैसी वस्तु को देखा तो किशनघाट के सरपंच प्रतिनिधि कल्याण राम को सूचित किया, जिन्होंने अधिकारियों को इसके बारे में बताया।
गुरुवार शाम धमाकों की आवाज सुनी गई पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम जैसलमेर में जोरदार धमाकों की आवाज सुनी गई और पाकिस्तान की सीमा से लगे पश्चिमी राजस्थान के जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि जैसलमेर में जोरदार आवाज सुनी गई। जैसलमेर के राणाऊ गांव के एक निवासी ने कहा कि हमने आवाजें सुनीं, जिससे हम डर गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा ड्रोन को रोके जाने के बाद आसमान में आग के गोले देखे गए। बीकानेर में भी इसी तरह की गतिविधि की सूचना मिली, जहां भारतीय बलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।