ब्लैक फंगस ::: राजस्थान में लगभग 700 मामले : स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा...
जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में ब्लैक फंगस के लगभग 700 मामले सामने आए हैं। राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित करने के लिए अधिसूचित भी कर दिया है। इस बीमारी के इलाज के लिए प्रोटोकॉल तय किया है। सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए राज्यभर में नौ सरकारी और 11 निजी अस्पतालों को अनुमति दी है। इनमें नाक, कान, गला और आखों के विशेषज्ञ हैं और उपचार के संसाधन उपलब्ध हैं।
-------
गुजरात के चार शहरों में ही 1100 से ज्यादा मामले
अहमदाबाद। गुजरात के चार बड़े शहरों के सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 से उबरने के बाद ब्लैक फंगस से संक्रमित हुए 1100 से अधिक मरीजों का इलाज चल रहा है। एक सरकारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को बताया गया कि राज्य सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक म्यूकोरमाइकोसिस के मामलों की सही संख्या का कोई डेटा नहीं है, लेकिन वर्तमान में अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा शहरों के सरकारी अस्पतालों में इस संक्रमण से पीड़ित 1,100 से अधिक मरीज भर्ती हैं। मोटे-मोटे आकलन के मुताबिक, हर दिन ब्लैक फंगस के 70-80 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है। (एजेंसी)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।