ब्लैक फंगस :::: आंध्र प्रदेश में ब्लैक फंगस के 32 मामले सामने आए
अमरावती। आंध्र प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 32 मामले सामने आ चुके हैं।
अमरावती। आंध्र प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 32 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चित्तूर जिले में सबसे अधिक दस, प्रकाशम में छह, गुंटूर में चार, पश्चिम गोदावरी और कडप्पा में तीन-तीन, अनंतपुरम और कुरनूल में दो-दो, श्रीकाकुलम तथा एसपीएस नेल्लोर में एक-एक मामला सामने आया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कृष्णा, विशाखापत्तनम, ईस्ट गोदावरी और विजयनगरम जिलों में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया। राज्य में 16 मई को 10, 19 मई को तीन और 20 मई को 19 मामले सामने आए। राज्य सरकार ने महामारी रोग अधिनियम, 1897 के तहत म्यूकोरमाइकोसिस को अधिसूचित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।