Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Targets Congress and CPI M in Kerala Using Italy s PM Meloni s Speech

मेलोनी का वीडियो साझा कर भाजपा ने कांग्रेस-माकपा को घेरा

भाजपा ने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के भाषण का वीडियो साझा करके केरल में कांग्रेस और माकपा पर हमला किया। वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने मेलोनी के विचारों को साझा करते हुए राहुल गांधी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 23 Feb 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
मेलोनी का वीडियो साझा कर भाजपा ने कांग्रेस-माकपा को घेरा

तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी के एक वीडियो को ट्वीट कर भाजपा ने रविवार को केरल में कांग्रेस और माकपा पर निशाना साधा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में मेलोनी के भाषण का वीडियो एक्स पर साझा किया और लिखा, ‘जरूर देखना। आपको यह पसंद आएगा। केरल में भाजपा के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने अपने पोस्ट में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ का जिक्र करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी टैग किया। उन्होंने लिखा, इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी ने राष्ट्रवादी बनाम वामपंथी का संक्षेप में वर्णन किया है। दरअसल, मेलोनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और स्वयं उनके (मेलोनी) जैसे नेता आपस में सहयोग करते हैं, तो वामपंथी इसे ‘लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हैं। वे हम पर कीचड़ उछालते हैं पर जनता हमें ही चुनती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें