Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBJP Responds to Rahul Gandhi s Remarks on Adani Claims Congress Can t Tolerate India s Economic Growth

भाजपा का राहुल पर पलटवार, मोदी की छवि खराब करने की कोशिश

भाजपा ने राहुल गांधी के अदाणी पर बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत होने को सहन नहीं कर पा रही है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी मोदी की छवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 06:09 PM
share Share

- पात्रा ने कहा, कांग्रेस भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बर्दाश्त नहीं कर पा रही नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने उद्योगपति गौतम अदाणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निरंतर छवि खराब करने की एक और कोशिश करार दिया है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस मोदी के प्रधानमंत्री रहते भारतीय अर्थव्यवस्था का मजबूत होना बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने की राह पर है, ऐसे समय में राहुल गांधी हर तरह के आरोप लगाकर भारतीय अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

पात्रा ने स्पष्ट किया कि जहां तक ​​​​अदाणी समूह के खिलाफ आरोपों का सवाल है, तो यह कंपनी पर है कि वह स्पष्टीकरण जारी करके अपना बचाव करे। प्रधानमंत्री और केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ राहुल के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा ने कहा, कानून अपना काम करेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस 2002 से मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे सफल नहीं हुए। भाजपा नेता ने कहा कि जिस दिन विपक्षी दल उन पर हमला कर रहा है, उसी दिन प्रधानमंत्री को विदेश में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिला है।

पात्रा ने कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के शासन वाले विभिन्न राज्यों में अदाणी समूह के निवेश का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि समूह ने छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार के दौरान क्रमश: 25 हजार करोड़ रुपये और 65 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था। उन्होंने कहा कि समूह ने द्रमुक शासित तमिलनाडु में 45 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया था। हाल ही में कौशल विकास फाउंडेशन के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को 100 करोड़ रुपये का दान दिया था। पात्रा ने कहा कि अगर अदाणी भ्रष्ट हैं, तो कांग्रेस सरकारें उनकी कंपनी को निवेश क्यों करने दे रही हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि राहुल ने राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार और कारोना टीकों के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा था। पात्रा ने राहुल के इस दावे पर भी आपत्ति जताई कि उनकी पार्टी को न्यायपालिका का काम भी करना है। उन्होंने कहा कि यह अदालत की अवमानना ​​है। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल किसी मुद्दे से जुड़े कानूनी और तकनीकी पहलुओं को नहीं समझते। वह केवल कुछ सलाहकारों की बताई गईं बातों को दोहराते हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल अब 25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर कार्यवाही को बाधित करने और अर्थव्यवस्था को निशाना बनाने की कोशिश करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें