सत्ता संग्राम::: पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने पद छोड़ने की इच्छा जताई
भाजपा पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी नेतृत्व से पद छोड़ने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि उनकी नैतिकता उन्हें इस पद पर बने रहने की अनुमति नहीं...
चंडीगढ़, एजेंसी। करीब दो महीने से पार्टी गतिविधियों से दूर रहे भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी नेतृत्व से पद से मुक्त करने का अनुरोध किया है।
जाखड़ ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अपनी इच्छा बताई। यह भी कहा कि मेरी नैतिकता मुझे इस पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देती है। बताया कि राज्य में भाजपा की मतों में हिस्सेदारी छह प्रतिशत से बढ़कर 18 प्रतिशत हो जाने के बावजूद राज्य की 13 संसदीय सीटों में से पार्टी किसी एक पर भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। पूर्व कांग्रेस नेता जाखड़ जुलाई 2023 में भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष बने थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।