Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBJP President JP Nadda Claims Haryana is Scam-Free and Development-Focused Ahead of Elections

सत्ता संग्राम : हरियाणा :: भाजपा के शासन में हरियाणा बना घोटाला मुक्त : नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले एक दशक में हरियाणा घोटाला मुक्त और विकास युक्त बन गया है। उन्होंने लोगों से पार्टी को पुनः सत्ता में लाने के लिए वोट देने की अपील की। नड्डा ने यह भी कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 05:08 PM
share Share

चंडीगढ़, एजेंसी। भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को दावा किया कि पिछले एक दशक में उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के शासन में हरियाणा घोटाला मुक्त और विकास युक्त बन गया है। उन्होंने लोगों से पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए वोट देकर अपना ‘लाइसेंस नवीनीकृत करने की अपील की। भाजपा ने हरियाणा में पांच अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया। रोहतक में संकल्प पत्र जारी करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, राज्य घोटाला मुक्त और विकास युक्त हो गया है तथा प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ हरियाणा में भाजपा नीत सरकार को वापस लाने के लिए नहीं है, बल्कि यह चुनाव राज्य के विकास की गति को बनाए रखने तथा इसे और तेज करने के लिए है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव हरियाणा को पटरी पर रखने के लिए है। नड्डा ने कहा कि सभी को याद है कि कांग्रेस के शासन के दौरान हरियाणा की स्थिति क्या थी। उन्होंने कहा कि हुड्डा के कार्यकाल के दौरान फसल नुकसान पर 6,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाता था, जबकि अब 15,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जा रहा है।

नड्डा रोहतक में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसे हुड्डा परिवार का गढ़ माना जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य में एक इंच भी कृषि भूमि ऐसी नहीं बची है, जहां सिंचाई (सुविधा) न हो। किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें