राजधानी में भाजपा ही कर सकती है विकास : बिधूड़ी
दक्षिण दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को बर्बादी का कारण...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रविवार को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में नौ करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इन कार्यों में सड़कें, गलियां, नालियां और बारातघर बनाना शामिल है। इस अवसर पर बिधूड़ी ने लोगों से कहा कि दिल्ली को आप सरकार ने बर्बाद कर दिया है। दिल्ली का बेहतर विकास भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने दिल्ली में भी भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रविवार को सबसे पहले मोलड़बंद विस्तार के पहले 60 फुटा रोड के निर्माण कार्य का उदघाटन किया।इसके बाद उन्होंने हरिनगर के शुक्र बाजार-नाला रोड और आली नाले से टंकी रोड तक के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। मीठापुर में डॉ. बाबा भीमराव अम्बेडकर एवं महाराणा प्रताप के नाम पर दो बारात घर के निर्माण कार्य की शुरुआत भी उन्होंने की। इस अवसर पर उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया है। पिछले दस वर्षों से यह सरकार केवल टकराव तथा आरोप-प्रत्यारोप में लगी रही है। जनता के हित में कार्य करने की जगह उन्होंने केवल झूठा प्रचार किया है। पीने का पानी, बिजली के बिल, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसपोर्ट और प्रदूषण के मामले में दिल्ली की हालत बदतर हो चुकी है। इसलिए दिल्ली के विकास के लिए भाजपा की सरकार बनाना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।