Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBJP Leaders Criticize TMC MPs for Unacceptable Behavior in Parliament

कल्याण बनर्जी संसद की गरिमा को ठेस पहुंचा रहेः निशीथ प्रमाणिक

नोटःःः पूर्व में जारी खबर ‘आमने-सामनेःःःःः जगदंबिका पाल ने सार्वजनिक बयान देकर नियम तोड़े: विपक्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 23 Oct 2024 06:12 PM
share Share

बागडोगरा (पश्चिम बंगाल), एजेंसी। भाजपा नेता निशीथ प्रमाणिक ने बुधवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी लगातार गलतियों को दोहराते हैं और कई बार संसद भवन की गरिमा को ठेस पहुंचा चुके हैं। प्रमाणिक ने कहा कि बनर्जी को पहले भी ऐसी चीजों के बारे में चेतावनी दी गई थी। इतने वरिष्ठ नेता को सावधानी से बोलना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि किसी भी जनप्रतिनिधि का सदन में इस तरह का व्यवहार करना शोभा नहीं देता। उनका व्यवहार अस्वीकार्य है।

जदयू नेता ने भी निंदा की

जदयू नेता नीरज कुमार ने भी कल्याण बनर्जी के निलंबन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दुखद बताया। उन्होंने कहा कि तृणमूल सांसद का व्यवहार संसदीय आचरण के विपरीत है। इसका संज्ञान लिया जाना चाहिए, अन्यथा संसदीय लोकतंत्र की गरिमा नहीं रहेगी।

...

तृणमूल हिंसा की राजनीति के नए स्तर पर पहुंचीः राजीव चंद्रशेखर

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी हिंसा की राजनीति के नए स्तर पर पहुंच गई है।

भाजपा नेता ने कहा कि वे (टीएमसी) लोकतंत्र और संविधान पर बहुत कुछ बयान देते हैं, लेकिन इसके विपरीत आचरण करते हैं। मुझे विश्वास है कि हाल के दिनों में हम अपने लोकतंत्र का इससे नीचे गिरने का कोई उदाहरण नहीं देखेंगे। उनके खिलाफ बहुत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें