Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Leader Ravneet Singh Bittu Defends Controversial Remarks on Rahul Gandhi Over Sikh Comments

सिखों पर राहुल गांधी के बयान का पन्नू ने समर्थन किया : रवनीत सिंह बिट्टू

भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर की गई अपनी विवादास्पद टिप्पणी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी इसलिए की गई क्योंकि राहुल गांधी के खिलाफ खालिस्तान समर्थक पन्नू ने समर्थन दिया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:19 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने बुधवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर सफाई दी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने यह टिप्पणी इसलिए की क्योंकि राहुल गांधी द्वारा सिखों पर की गई टिप्पणी का खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने समर्थन किया था। इसके बावजूद इस मामले में कांग्रेस ने कोई सफाई नहीं दी थी।

एक वीडियो में रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, मैं मल्लिकार्जुन खरगे और हर कांग्रेस कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि अगर गांधी परिवार खुश होता है तो आप खुशी-खुशी मेरा विरोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा, जब राहुल गांधी ने सिखों के खिलाफ कुछ कहा, तो देश के सबसे बड़े दुश्मन पन्नू ने उनके पक्ष में बयान दिया। राहुल गांधी ने सिखों के बारे में जो कुछ भी कहा, उसका समर्थन सबसे खतरनाक आतंकवादी ने किया था। मैंने दो दिन तक इंतजार किया कि शायद कांग्रेस या कांग्रेस अध्यक्ष इसकी निंदा करेंगे और पन्नू की टिप्पणी से खुद को दूर कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें