दिलीप घोष ने टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज
-दीघा में उद्घाटन समारोह में शामिल होने के बाद पार्टी में हो रही आलोचना

भाजपा नेता दिलीप घोष ने उनके टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उनके दीघा में एक उद्घाटन समारोह में शामिल होने व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद उन्हें पार्टी में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष घोष बुधवार को दीघा में आयोजित जगन्नाथ धाम के उद्घाटन समारोह में अपनी नवविवाहित पत्नी रिंकू मजूमदार के साथ सम्मिलित हुए थे और उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात ने उनके तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों को हवा दे दी थी। घोष ने इन कयासों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्हें आयोजन के लिए निमंत्रण मिला था।
इसी कारण वह वहां गए। उनमें इतना साहस है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने उन्हें आयोजन में जाने से मना नहीं किया था। टीएमसी में शामिल होने की संभावनाओं पर पूछे जाने पर घोष ने कहा कि वह क्यों शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनका बुरा वक्त नहीं है। पिछले 10 वर्षों में उन्होंने अपनी पार्टी नहीं बदली है जैसे कई लोग चुनाव आने पर पाला बदल लेते हैं। उन्हें पाला बदलने की जरूरत नहीं है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता ने घोष और बनर्जी की मुलाकात की एक तस्वीर साझा करते हुए 'एक्स' पर कहा कि राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष के इस स्पष्ट विश्वासघात से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में इस कदर आक्रोश है कि राष्ट्रीय नेतृत्व इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि पार्टी इस यात्रा का समर्थन नहीं करती। प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से जब इस यात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह उनके बारे में बात नहीं करना चाहते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।