Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Leader Anil Vij Files Nomination for Haryana Assembly Elections Criticizes Congress

सत्ता संग्राम : हरियाणा : भाजपा के अनिल विज ने अंबाला कैंट से नामांकन दाखिल किया

भाजपा नेता अनिल विज ने अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने सातवीं बार जीत का विश्वास जताया और कांग्रेस पर अंदरूनी कलह का आरोप लगाया। विज ने कहा कि चुनाव आयोग की घोषणा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Sep 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

अंबाला, एजेंसी। भाजपा नेता अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद थे। उन्होंने इस सीट से लगातार सातवीं बार अपनी जीत का भरोसा जताया। नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया और पार्टी में अंदरूनी कलह का आरोप लगाया। विज ने कहा, चुनाव आयोग द्वारा चुनावों की घोषणा किए जाने के दिन से ही कांग्रेस में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। एक-दूसरे को हराने और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की लड़ाई चल रही है। नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें