तृणमूल शासन में बंगाल के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा घोटाला: शुभेंदु अधिकारी
- भाजपा नेता ने अनियमितताओं के आरोप लगाए कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के शासन में स्वास्थ्य विभाग में सामग्री खरीद और भर्तियों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आरजी कर अस्पताल को लेकर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही जांच से भ्रष्टाचार का पर्दा उठेगा। अधिकारी ने आरोप लगाया कि अस्तित्वहीन कंपनियों को बेहद ज्यादा दाम पर विभिन्न उपकरणों की खरीद और परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के आदेश दिए गए। उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों को इन आदेशों के बदले में रिश्वत मिलती है। उन्होंने कहा, उत्तर भारत से कई एम्बुलेंस खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च की गई। यह इनकी वास्तविक कीमत नहीं हो सकती। चिकित्सा उपकरण बढ़े हुए बिलों के साथ खरीदे गए।
भाजपा नेता ने राज्य के स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड के कामकाज में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी शासन में पांच खास कंपनियों को विशेष सुविधा मिली। हालांकि, उनमें से कुछ अब अस्तित्व में नहीं हैं।
तृणमूल ने दावों को झूठ बताया
वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने कहा कि अधिकारी झूठे दावे करके मामले को सनसनीखेज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर उनके पास सबूत हैं, तो वह सीबीआई कार्यालय क्यों नहीं जाते और दस्तावेज अधिकारियों को क्यों नहीं सौंपते? अगर वह राज्य के हित में काम करते हैं, तो उन्हें जांच में एजेंसी की मदद करनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।