वक्फ विधेयक पर एलडीएफ, यूडीएफ का विरोध तुष्टीकरण : भाजपा
पलक्कड़, एजेंसी। भाजपा ने मंगलवार को केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी
पलक्कड़, एजेंसी। भाजपा ने मंगलवार को केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध को तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया। भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने सवाल किया कि मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च से जुड़ा संपत्ति विवाद अदालत में जा सकते है, तो वक्फ भूमि विवाद क्यों नहीं।
एक बयान जारी कर पूर्व केंद्रीय मंत्री और केरल में भाजपा के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा या मतदान से पहले ही यूडीएफ और एलडीएफ ने केरल विधानसभा में इसके विरोध में प्रस्ताव पारित कर दिया। विधेयक फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति के पास है, फिर भी दोनों दल संशोधनों का विरोध कर रहे हैं। मालूम हो कि यह मुद्दा राज्य में चल रहे उपचुनाव प्रचार में प्रमुखता से उठाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।