Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Condemns Mamata Banerjee s Death Kumbh Remark on Kumbh Mela in Prayagraj

महाकुम्भ पर ममता की टिप्पणी पूर्वाग्रह पर आधारित: भाजपा

भाजपा ने ममता बनर्जी द्वारा प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए 'मृत्यु कुंभ' शब्द का उपयोग करने की निंदा की। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह टिप्पणी पूर्वाग्रह पर आधारित है। उन्होंने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 12:45 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ पर ममता की टिप्पणी पूर्वाग्रह पर आधारित: भाजपा

नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ के लिए मृत्यु कुंभ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि उनकी यह टिप्पणी यथार्थ पर नहीं बल्कि उनके पूर्वाग्रह पर आधारित है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, जो हिंदू धर्म की भावना की मृत्यु देखना चाहते हैं, जो हिंदू धर्म की एकता की मृत्यु देखना चाहते हैं, वही महाकुम्भ में मृत्यु कुंभ देख रहे हैं। वे बहुत दुखद, भर्त्सना योग्य और निंदनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इस प्रकार का बयान किसी मुख्यमंत्री को नहीं देना चाहिए क्योंकि यह यथार्थ पर नहीं उनके पूर्वाग्रह पर आधारित है।

त्रिवेदी ने कहा महाकुम्भ में दुखद हादसे में राज्य सरकार ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में जांच गठित कर दी है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बनर्जी ने आज जिस प्रकार के शब्दों का प्रयोग महान सांस्कृतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक आयोजन कुंभ के लिए किया है, वह वास्तव में विपक्षी गठबंधन इंडिया के मन के भाव को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा, ये वो लोग हैं जो सनातन धर्म को समाप्त करने के नाम पर विचार गोष्ठी कर चुके हैं। जो हिंदू धर्म के लिए डेंगू, मलेरिया एचआईवी जैसे शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक धर्म ग्रंथों की प्रतियां फाड़ चुके हैं। वैश्विक स्तर पर बहुत संदिग्ध संसाधनों से समर्थन हिन्दुत्व को ध्वस्त करने के बारे में सम्मेलन कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें