आप सरकार में गरीबों को नहीं मिला घर : प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने कहा कि आप सरकार ने गरीबों के हक पर डाका डाला है। उन्होंने 2013 में डूसिब द्वारा गरीबों से स्थायी घर देने के वादे का उल्लेख किया। वर्मा ने आरोप लगाया कि 12...
नई दिल्ली, प्र.सं.। नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि आप सरकार ने गरीबों के हक पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि 2013 में डूसिब ने गरीबों से स्थायी घर देने का वादा कर हजारों रुपए जमा किए। अलग-अलग तरह की धनराशि ली, लेकिन 12 वर्ष बाद भी उन्हें घर नहीं मिला है। प्रवेश वर्मा ने कहा कि गरीबों से मकान के नाम पर वर्ष 2013 में 70 हजार से डेढ लाख की धनराशि ली गई। शीला दीक्षित सरकार के दौरान झुग्गीवासियों के लिए घर बनाने की योजना शुरू की गई थी। बापरौला और सावदा घेवड़ा जैसे इलाकों में घर बनाए गए, लेकिन जब से अरविंद केजरीवाल सत्ता में आए तब से इन घरों को आवंटित करने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है। गरीबों को उनका हक देने की बजाय आप सरकार ने उनकी मेहनत की कमाई को नजरअंदाज कर दिया।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आठ हजार से ज्यादा मकान बनकर तैयार हैं, लेकिन आप सरकार सीएम आवास को बनाने में जुटी है। इनका आवंटन नहीं किया गया है। एक साल में आम आदमी पार्टी और एमसीडी ने मिलकर सिल्वर ओक पार्क, रमेश नगर और करोल बाग जैसे इलाकों में सैकड़ों झुग्गियां तोड़ दीं। पूरे के पूरे क्लस्टर उजाड़ दिए गए। गरीब परिवारों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अशोक विहार में 1,675 मकानों का आवंटन किया। यह भाजपा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।