Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBJP Accuses Delhi Government of Inaction on Pollution Control

दिल्ली सरकार ठोस कदम नहीं उठा रही : वीरेंद्र सचदेवा

भाजपा ने दिल्ली सरकार पर प्रदूषण नियंत्रण के लिए ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को पर्यावरण मंत्री को सख्त निर्देश देने चाहिए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 16 Nov 2024 07:39 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। बढ़ते प्रदूषण को लेकर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री आतिशी को अपने पर्यावरण मंत्री को निर्देश देना चाहिए कि वह बयानबाजी छोड़कर प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए ठोस काम करें। दरअसल, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दूसरे राज्यों से आने वाली पुरानी डीजल बसों का मुद्दा उठाया है, जिसपर भाजपा ने कहा कि आखिर डीजल बसें दिल्ली की सीमा में कैसे घुस रही है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दूसरे राज्यों से आई बसों को लेकर जो नाटक पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया, उससे यह साबित हो गया है कि उन्हें प्रदूषण नियंत्रण में नहीं, केवल खबरों में बने रहने में रुचि है। उन्होंने कहा कि बार-बार यह स्थापित हो रहा है की दिल्ली में प्रदूषण के दो बड़े कारण हैं। पंजाब में रात-दिन जल रही पराली का जहरीला धुआं और दिल्ली की टूटी सड़कों से उठने वाली धूल। फिर भी सरकार दिल्ली के आंतरिक कारणों पर कुछ करने के बजाए दूसरे राज्यों की बसों को लेकर आरोप लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें