दिल्ली सरकार ने झुग्गी में विकास कार्य नहीं किए: भाजपा
भाजपा ने आरोप लगाया है कि आप सरकार ने 10 साल में झुग्गी क्लस्टर में कोई विकास नहीं किया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा का कहना है कि मद्रासी बस्ती के पुनर्वास पर डूसिब ने कोई काम नहीं किया। लोक...
नई दिल्ली, प्र.सं.। भाजपा ने आरोप लगाया है कि 10 वर्ष के शासन में आप सरकार ने झुग्गी क्लस्टर में कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आप सरकार ने झुग्गी-क्लस्टर को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा है। डूसिब ने उनके पुनर्वास पर कोई काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अनेक झुग्गी बस्तियों की तरह ही जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र की मद्रासी बस्ती भी है। इसका मामला न्यायालय में था पर सरकार ने इस बस्ती को बचाने के लिए न्यायालय के सामने कोई प्रस्ताव नहीं रखा। दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग ने मद्रासी बस्ती के लोगों को झुग्गी खाली करने का नोटिस दे दिया है। भाजपा ने इसका विरोध किया है। अब आप नेता मनीष सिसोदिया बयानबाजी कर नोटिस की जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।