Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBJP Accuses AAP of Denying Ration Cards to Ultra Poor in Delhi

गरीबों का हक मार रही सरकार: विजेंद्र गुप्ता

भाजपा ने आरोप लगाया कि आप सरकार अति गरीबों को राशन कार्ड न देकर उनका हक मार रही है। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि 2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली के 1.56 लाख अति गरीबों को राशन दिया जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 02:27 PM
share Share

नई दिल्ली, प्र.सं.। भाजपा ने सोमवार को आरोप लगाया कि अति गरीबों को राशन कार्ड न देकर आप सरकार उनका हक मार रही है। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली के 1.56 लाख अति गरीबों को 35 किलो राशन प्रतिमाह देने का प्रावधान था। इनमें मुख्य रूप से भूमिहीन, कृषि श्रमिक, सीमांत किसान, शिल्पकार, बुनकर, लोहार, झुग्गी निवासी, दिहाड़ी मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, ट्राइबल, गरीब परिवार जिसमें एचआईवी पॉजिटिव सदस्य, कुम्हार, मोची, कुली शामिल थे। 10 साल पहले 2015 में जब आम आदमी पार्टी सत्ता में आई थी उस समय इस योजना के तहत 76,458 गरीब परिवारों को राशन मिल रहा था, लेकिन आज लगभग 10 साल बीतने के बाद इनकी संख्या घटकर 66,532 हो गई है। यानी लगभग 10 हजार लोग कम हो गए हैं। गुप्ता ने दावा किया कि 2019 में दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने गरीबों को राशन कार्ड देने के लिए विधानसभा क्षेत्र के अनुसार सूची मंत्री को भेजी थी, लेकिन पांच वर्ष बाद भी उस पर आदेश जारी नहीं हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें