Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBikers Demand 2 Crores Ransom from Businessman in Delhi Shooting Incident

कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी

--द्वारका सेक्टर 23 इलाके की घटना --बदमाशों ने कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग की

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 01:34 PM
share Share

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। तीन बदमाशों ने द्वारका सेक्टर-23 स्थित कारोबारी के आफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर एक पर्ची छोड़ कर फरार हो गए। इसमें पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मनदीप सिंगल अपने पार्टनर चिराग के साथ इंटरनेशनल एक्सपोर्ट का कारोबार करते हैं। पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि द्वारका सेक्टर-23 में उनका ऑफिस है। वह 16 सितंबर को चिराग के साथ ऑफिस में मौजूद थे। इस दौरान उनका ऑपरेशन मैनेजर आकाश आया और उसने बताया कि गेट पर बाइक सवार तीन लोग मौजूद हैं, जो एक पर्ची देकर गए हैं। आकाश ने पर्ची मनदीप को दी। पर्ची पर अजय जेलदार फरीदाबाद जेल और काली भाई गुरुग्राम जेल लिखा था और दो करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके बाद बाइक सवार आरोपियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें