Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBhiwandi Government School Teacher Arrested Under POCSO Act for Showing Obscene Videos to Minor Girls

महाराष्ट्र : छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने पर शिक्षक गिरफ्तार

भिवंडी स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक है आरोपी मुजम्मिल कई नाबालिग छात्राओं को मोबाइल

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 29 Aug 2024 04:58 PM
share Share

भिवंडी स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक है आरोपी मुजम्मिल कई नाबालिग छात्राओं को मोबाइल फोन पर दिखाई वीडियो

ठाणे, एजेंसी। महाराष्ट्र के ठाणे जिला स्थित भिवंडी में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक पर अपने मोबाइल फोन में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाने का आरोप है। शांति नगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़ ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पकड़े गए आरोपी की पहचान मुजम्मिल के रूप में हुई है। उसकी यह करतूत तब सामने आई जब एक छात्रा ने अपने माता-पिता को इसके बारे में बताया। गायकवाड़ ने कहा, हाल में, सातवीं कक्षा की एक छात्रा स्कूल देर से पहुंची। चूंकि वह अकसर देरी से स्कूल आती थी, तो स्कूल के प्रधानाध्यापक ने उसके माता-पिता को बुलाकर पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है। उस समय नाबालिग ने उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया।

उन्होंने कहा, पीड़िता जब घर लौटी तो उसने अपने माता-पिता को बताया कि जब से शिक्षक ने उसे अपने मोबाइल फोन पर अश्लील वीडियो दिखाए हैं और उसके साथ दुर्व्यवहार किया है, तब से उसका स्कूल जाने का मन नहीं करता। उसने (शिक्षक ने) कुछ अन्य छात्राओं के साथ भी ऐसा किया था।

अधिकारी ने बताया कि यह जानने के बाद उसके माता-पिता ने पुलिस से संपर्क किया और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बाद में शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 351 (आपराधिक धमकी) तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें