अपडेट ::: सूटकेस में मिला महिला का शव, पति गिरफ्तार
(अपडेट : पति द्वारा कथित आत्महत्या की कोशिश का तथ्य जोड़ते हुए) ------------------------------------- बेंगलुरु,

(अपडेट : पति द्वारा कथित आत्महत्या की कोशिश का तथ्य जोड़ते हुए) -------------------------------------
बेंगलुरु, एजेंसी
बेंगलुरु में एक घर में सूटकेस से महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले में महिला के पति को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पति ने भी पुणे में आत्महत्या की कोशिश की जिसका अभी इलाज चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त साराह फातिमा ने बताया कि मृतका की पहचान गौरी खेडेकर के रूप में हुई है जो मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली थी। गौरी पत्रकारिता में स्नातक थी और उसका पति राकेश राजेंद्र खेडेकर एक आईटी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था और घर से काम कर रहा था। दोनों पिछले महीने ही बेंगलुरु शिफ्ट हुए थे और डोड्डाकम्मनाहल्ली गांव के एक फ्लैट में रह रहे थे। मकान मालिक से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फ्लैट पर जाकर जांच की तो वहां बाथरूम से महिला का शव एक सूटकेस से बरामद हुआ जिसके शरीर पर चाकू के घाव के निशान मिले हैं।
पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और ऐसा लगता है कि महिला का पति ही मुख्य संदिग्ध है। उसे पुणे के एक अस्पताल में भर्ती पाया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जैसे ही अस्पताल से छुट्टी मिलेगी उसे पूछताछ के लिए यहां लाया जाएगा। हत्या के पीछे वैवाहिक विवाद को कारण बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतका के रिश्तेदार बेंगलुरु आ गए हैं। उनसे भी जानकारी ली जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।