Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBen Stokes Returns to England Squad for Second Test Against Pakistan

खेल : क्रिकेट - इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स की दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम में वापसी कर रहे हैं। वह हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण अगस्त से बाहर थे। पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Oct 2024 04:05 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स की दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी पाक दौरा

मुल्तान, एजेंसी। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में मंगलवार से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की अंतिम एकादश में वापसी हुई है। वह हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण अगस्त से टीम से बाहर थे। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराया था।

टीम प्रबंधन के अनुसार स्टोक्स ने पिछले कुछ दिनों में नेट सत्र के दौरान बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। चिकित्सा विशेषज्ञों ने उन्हें वापसी के लिए मंजूरी दे दी है। स्टोक्स ने तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की जगह ली है। एकादश में गस एटकिंसन की जगह तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स को शामिल किया गया है जबकि दोनों स्पिनर शोएब बशीर और जैक लीच भी बरकरार हैं।

पाकिस्तान ने अभी अंतिम एकादश की घोषणा नहीं की है। हालांकि चयनकर्ताओं ने रविवार को बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ ही सरफराज अहमद को भी शेष दो टेस्ट से बाहर कर दिया था।

इंग्लैंड एकादश : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें