खेल : क्रिकेट - करियर लंबा खींचना चाहता हूं : स्टोक्स
करियर लंबा खींचना चाहता हूं : स्टोक्स क्राइस्टचर्च। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स
करियर लंबा खींचना चाहता हूं : स्टोक्स क्राइस्टचर्च। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय करियर लंबा खींचने और एशेज जैसी प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वह आईपीएल की नीलामी से बाहर रहे। स्टोक्स पहले चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की तरफ से आईपीएल में खेल चुके हैं। स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की पूर्वसंध्या पर बीबीसी से कहा, यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं। यह इस पर विचार करने का समय है कि मैंने क्या हासिल किया और मुझे ऐसा क्या करना चाहिए ताकि मैं अपने करियर को यथासंभव लंबे समय तक लम्बा खींच सकूं। अभी बहुत क्रिकेट बची है। मैं जब तक संभव हो, इंग्लैंड की तरफ से खेलना चाहता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।