Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBen Duckett s Record 165 Runs Leads England to Strong 351 Against Australia

खेल : क्रिकेट - डकेट के रिकॉर्ड शतक से इंग्लैंड मजबूत

डकेट के रिकॉर्ड शतक से इंग्लैंड मजबूत 165 रन 142 गेंदों में बनाकर

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 22 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - डकेट के रिकॉर्ड शतक से इंग्लैंड मजबूत

डकेट के रिकॉर्ड शतक से इंग्लैंड मजबूत 165 रन 142 गेंदों में बनाकर डकेट ने नाथन एस्टल का 145 रन का रिकॉर्ड तोड़ा

158 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए जो रूट-बेन डकेट ने 155 गेंद में निभाई

लाहौर, एजेंसीÜ। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार रनों की बरसात जारी है। शनिवार को बेन डकेट (165) की रिकॉर्ड पारी और जो रूट (68) के साथ उनकी 158 रन की साझेदारी से इंग्लैंड ने ग्रुप बी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 351 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।

झटकों के बाद संभले अंग्रेज : गद्दाफी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फिल साल्ट (10) और जेमी स्मिथ (15) के दो विकेट जल्दी गिर गए। पावरप्ले में दो विकेट के कारण इंग्लैंड बैकफुट पर आ गया। इसके बाद डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए 158 रन जोड़े।

डकेट के इरादे आज खतरनाक थे। उन्होंने नए बल्लेबाज रूट के साथ कंगारू गेंदबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया। दोनों खिलाड़ियों ने मैदान के चारों ओर रनों की बौछार करते हुए स्कोर बोर्ड को तेजी से चलाया। रूट इस बीच एडम जांपा की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए, लेकिन दूसरे छोर पर डकेट ने पिटाई का क्रम जारी रखा।

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर : सलामी बल्लेबाज ने अपनी शतकीय पारी में 143 गेंद खेल कर 17 चौके और तीन छक्के लगाए। इसके साथ वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल (145Ù नाबाद, बनाम अमेरिका, ओवल 2004) के नाम था। वह टूर्नामेंट के इतिहास में 150 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। डकेट पारी के 48वें ओवर में मार्नस लाबुशेन की गेंद पर आउट हो गए।

निचले क्रम में जोफा आर्चर 21 रन बना कर नाबाद वापस लौटे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वार्शियस तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे, वहीं मार्नस लाबुशेन और एडम जांपा ने दो-दो विकेट अपनी झोली में डाले। एक विकेट ग्लैन मैक्सवेल ने लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें