खेल : आईपीएल एक हफ्ते के लिए स्थगित
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने कहा कि राष्ट्रहित सर्वोपरि है और सभी निर्णय देश की सुरक्षा को ध्यान...

शोल्डर : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण बीसीसीआई ने किया फैसला, नए कार्यक्रम और लीग के आयोजन पर निर्णय बाद में नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए रोक दी गई है। पहले यह बताया गया था कि लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। बीसीसीआई ने कहा कि जब देश आतंकी हमले का जवाब देने के साथ सरहद पार से अनुचित आक्रमण का सामना कर रहा है, ऐसे में राष्ट्रहित सर्वोपरि है। धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बीच में ही रद्द होने के बाद से इस लुभावनी लीग के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे।
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, बोर्ड ने आईपीएल के बाकी मैच तुरंत प्रभाव से एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। नए कार्यक्रम और टूर्नामेंट के आयोजन के बारे में सूचना समय आने पर दी जाएगी। इससे पहले संबंधित अधिकारियों और हितधारकों के साथ हालात की व्यापक समीक्षा की जाएगी। बीसीसीआई सरकार और सेना के साथ : बोर्ड के कहा, इस नाजुक मोड़ पर बीसीसीआई देश के साथ खड़ा है। हम भारत सरकार, सशस्त्र बलों और देश के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हैं। बोर्ड हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी, साहस और निस्वार्थ सेवा को सलाम करता है। जिनके ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए वीरतापूर्ण प्रयास राष्ट्र की रक्षा करने के साथ प्रेरणा देते हैं और जो हाल ही के आतंकवादी हमले और पाकिस्तान के सशस्त्र बलों द्वारा किए गए अनुचित आक्रमण का दृढ़ जवाब दे रहे हैं। क्रिकेट देश का जुनून पर सुरक्षा से बढ़कर नहीं : बोर्ड ने कहा कि क्रिकेट देश का जुनून है लेकिन यह देश की अखंडता और सुरक्षा से बढ़कर नहीं है। बोर्ड भारत की सुरक्षा के लिए सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। हमेशा राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में अपने निर्णय लेगा। बोर्ड ने आधिकारिक प्रसारक, टाइटल प्रायोजक और सभी साझेदारों समेत हितधारकों को राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने के लिए धन्यवाद दिया। वापस लौटेंगे विदेशी खिलाड़ी : लीग सूत्रों के अनुसार, सैन्य टकराव ने विदेशी खिलाड़ियों में काफी चिंता पैदा कर दी है। वे अगले कुछ दिनों में वापस लौट जाएंगे। पिछले साल मेगा नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी ने 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया था। आईपीएल की एक टीम के अधिकारी ने कहा, खिलाड़ी ठीक हैं लेकिन जो कुछ हो रहा है, उसे लेकर चिंता तो है। देश सबसे पहले : दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के खिलाड़ी फिलहाल सड़क मार्ग से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी आ रहे हैं। शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर के बीच मैच खेला जाना था जो अब स्थगित है। लखनऊ सुपर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, देश सबसे पहले। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने लिखा, हमारी ढाल भारतीय सैन्यबल। देश सबसे पहले। ------------------- नंबर गेम -58 मैच लीग के अभी तक हुए हैं जबकि 16 शेष हैं -970 छक्के लगे हैं अब तक खेले गए मुकाबलों में -510 सर्वाधिक रन मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने बनाए हैं -20 सबसे ज्यादा विकेट गुजरात के प्रसिद्ध और चेन्नई के नूर ने झटके बाक्स रद्द किया जा सकता है एशिया कप आईपीएल का समापन 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डंस में होना था। बोर्ड बाकी 16 मैच (12 लीग और चार नॉकआउट) सही समय पर कराने की कोशिश करेगा। ऐसी अटकलें हैं कि सितंबर महीने में होने वाला एशिया कप रद्द किया जाता है तो यह एक विकल्प हो सकता है। भारतीय टीम को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड जाना है जो अगस्त में खत्म होगी। सीरीज 20 जून को लीड्स में शुरू होगी। ------------------- दो बार विदेश में हो चुकी है लीग -आईपीएल दो बार विभिन्न कारणों से विदेश में हो चुका है। वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था। -2020 में अप्रैल-मई में कोरोना महामारी के कारण सितंबर में यूएई में कराया गया। अगले साल भारत में बायो बबल में टूर्नामेंट हुआ लेकिन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण का शिकार होने के बाद इसे रोक दिया गया। बाद में सितंबर में टूर्नामेंट पूरा कराया गया। -------------------------------- क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्थिति पर करीबी नजर सिडनी, एजेंसी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर करीबी नजर रखे हुए है। ऑस्ट्रेलिया के 20 से अधिक खिलाड़ी और कोच मौजूदा आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सीए ने कहा, हम ऑस्ट्रेलिया सरकार, पीसीबी, बीसीसीआई और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करने सहित पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर करीबी नजर रखना जारी रखेंगे। हम अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के सदस्यों के साथ भी संपर्क में हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है और वे जल्द से जल्द भारत छोड़ने के इच्छुक हैं। आईपीएल में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड और कोच रिकी पोंटिंग और ब्रैड हैडिन आईपीएल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ और सीन एबॉट जैसे खिलाड़ी पीएसएल में खेल रहे हैं। ----------------------- पीएसएल के बाकी मैच यूएई में होंगे लाहौर, एजेंसी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत के साथ चल रहे सैन्य टकराव के कारण शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट में भाग ले रहे विदेशी खिलाड़ी की चिंता के चलते यह फैसला किया गया है। पीसीबी ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी आठ मैच यूएई में आयोजित किए जाएंगे। पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था। इन मैचों का कार्यक्रम निर्धारित समय पर साझा कर दिया जाएगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आरोप लगाया कि भारत ने पीएसएल को बाधित करने के लिए पाकिस्तान के अंदर हालिया हमले में रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाया था। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने हालांकि स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान द्वारा बुधवार रात भारत के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर हमला करने की कोशिश के बाद गुरुवार को केवल वायु रक्षा रडार और प्रणाली को निशाना बनाया गया था। नकवी ने दावा किया, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को निशाना बनाने की बेहद गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक भारतीय कार्रवाई को देखते हुए, जो स्पष्ट रूप से चल रहे पीएसएल को बाधित करने के लिए किया गया था। पीसीबी ने शेष मैचों को यूएई में स्थानांतरित करने का फैसला किया है। एक जिम्मेदार संगठन के रूप में हमारे लिए पीएसएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों की मानसिक रूप से मजबूती सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था। इससे पहले गुरुवार को पीसीबी ने रावलपिंडी स्टेडियम में पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच निर्धारित मैच रद्द कर दिया था। ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया है कि लीग में भाग ले रहे इंग्लैंड के खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण इसे छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। --------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।