Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Special Meeting on January 12 New Secretary and Treasurer Elections

खेल : शाह-शेलार के विकल्प का चुनाव 12 जनवरी को होगा

बीसीसीआई की विशेष आमसभा 12 जनवरी को मुंबई में होगी। इसमें नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। बीसीसीआई का संविधान कहता है कि रिक्त पद पर नियुक्ति 45 दिन के भीतर होनी चाहिए। जय शाह और आशीष शेलार के पद...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Dec 2024 03:23 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक 12 जनवरी को मुंबई में होगी। इसमें जय शाह और आशीष शेलार की जगह नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा। बीसीसीआई का संविधान कहता है कि किसी भी रिक्त पद पर एसजीएम बुलाकर 45 दिन के भीतर नियुक्ति होनी चाहिए। बीसीसीआई की आगामी एसजीएम समय सीमा के 43 दिन के भीतर होगी। एक प्रदेश संघ के अध्यक्ष ने कहा, शीर्ष परिषद की गुरुवार को हुई बैठक के बाद प्रदेश ईकाइयों को एसजीएम के लिए अधिसूचना भेजी गई। एसजीएम बीसीसीआई मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। शाह एक दिसंबर को आईसीसी के सबसे युवा चेयरमैन बने। भाजपा के नेता शेलार को महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूर लोढा समिति के सुधारों के अनुसार एक व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता। शाह का कार्यकाल अभी एक साल का बाकी था लेकिन वह दो पदों पर नहीं रह सकते। इसके अलावा लोढा समिति के सुझावों के तहत कोई मंत्री या जनसेवक बीसीसीआई का पदाधिकारी नहीं हो सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें