Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Plans Three Practice Matches in UK Ahead of Test Series Against England

खेल : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले ब्रिटेन में तीन अभ्यास मैच खेलेगा भारत

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में तीन अभ्यास मैच आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह मुकाबले आईपीएल के फाइनल के बाद होंगे। टीम न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार से आहत बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों से पहले ब्रिटेन में चार दिन के तीन अभ्यास मैच आयोजित करने का फैसला किया है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबलों की तारीख और स्थान अभी तय नहीं हुए हैं। यह मुकाबले आईपीएल के 25 मई को होने वाले फाइनल के बाद ब्रिटेन में होंगे। टेस्ट दौरे की शुरुआत 20 जून से लीड्स में पहले टेस्ट से होगी। बोर्ड का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावनाओं के लिए तैयारी के मद्देनजर अभ्यास सीरीज जरूरी है क्योंकि टीम घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड टीम से 0-3 और ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार गई थी। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हमने ऑस्ट्रेलिया का ऐसा ही ए दौरा किया था। इन मैचों से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें कुछ समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का मौका भी मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें