Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBCCI Emergency Meeting Elections for Secretary and Treasurer Positions

खेल : क्रिकेट - बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की आपात बैठक आज

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की आपात बैठक आज क्रिकेट डायरी -भारतीय क्रिकेट

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Dec 2024 05:34 PM
share Share
Follow Us on

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की आपात बैठक आज क्रिकेट डायरी

-भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अंतरिम सचिव, कोषाध्यक्ष के पद खाली

-दोनों पदों पर चयन के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने का एजेंडा

नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिव और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव कराने के लिए पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करने के लिए शुक्रवार को शीर्ष परिषद की आपात बैठक बुलाई है।

दोनों पद खाली : हाल में जय शाह (सचिव) और आशीष शेलार (कोषाध्यक्ष) के हटने से दोनों पद खाली हो गए थे। अभी असम के देवजीत सैकिया बोर्ड के अंतरिम सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं जबकि कोषाध्यक्ष का पद खाली है। शाह ने एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अध्यक्ष का पदभार संभाला जबकि शेलार ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

निर्वाचित पदाधिकारी के इस्तीफा देने के बाद से बोर्ड के पास विशेष आम बैठक बुलाने और उनके उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए 45 दिन का समय होता है। बीसीसीआई को संविधान के अनुसार चुनाव से कम से कम चार हफ्ते पहले निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करना होता है। 71 वर्ष के ज्योति 1975 बैच के गुजरात कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने जुलाई 2017 से जनवरी 2018 तक भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में कार्य किया था।

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ का जश्न

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) अगले महीने वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ मनाएगा। उसने गुरुवार को यह घोषणा की। इस मौके पर एमसीए अधिकारियों और इसके शीर्ष परिषद के सदस्यों ने एक समारोह के दौरान यहां स्टेडियम में एक विशेष ‘लोगो का अनावरण किया गया।

कई समारोह होंगे : वर्षगांठ के दौरान 12 से 19 जनवरी तक यहां मनाए जाने वाले जश्न के दौरान अलग-अलग दिनों में कई समारोह होंगे और एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया जाएगा। आठ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एमसीए के पूर्व अध्यक्ष तथा बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार को भी सम्मानित किया जाएगा। 12 जनवरी को एमसीए अधिकारियों तथा महावाणिज्य दूत और सरकारी अधिकारियों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। 19 जनवरी को अजय-अतुल द्वारा संगीत शो के साथ एक ‘कॉफी टेबल बुक लॉन्च की जाएगी।

अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, 1974 में निर्मित वानखेड़े स्टेडियम दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्थलों में से एक है। इससे अनेक यादें जुड़ी हुई हैं। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों के समारोह में आने की संभावना है, इसलिए नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा नहीं दी जा सकती। प्रशंसकों को इस कार्यक्रम के लिए 300 रुपये की टिकट खरीदनी होगी। 19 जनवरी को इस कार्यक्रम में बॉलीवुड हस्तियों के साथ मुंबई और भारत के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें