Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBaroda Defeats Meghalaya by Innings and 261 Runs in Ranji Trophy

खेल : क्रिकेट - बड़ौदा ने मेघालय को पारी से शिकस्त दी

बड़ौदा ने मेघालय को पारी से शिकस्त दी रणजी विजयवाड़ा, एजेंसी। सलामी बल्लेबाज

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 04:30 PM
share Share
Follow Us on

बड़ौदा ने मेघालय को पारी से शिकस्त दी रणजी

विजयवाड़ा, एजेंसी। सलामी बल्लेबाज ज्योत्सनील सिंह (121) और शाश्वत रावत (121) के शतकों के बाद ऑफ स्पिनर महेश पिथिया (नौ विकेट) और निनाद राठव (सात विकेट) की शानदार गेंदबाजी से बड़ौदा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप ए में गुरुवार को मेघालय को पारी और 261 रनों से हरा दिया।

मेघालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया (25 रन, छह विकेट) के सामने मेघालय की टीम नहीं सकी और 36.5 ओवर में 103 के स्कोर पर समेट गई। महेश के अलावा भार्गव भट्ट ने दो जबकि क्रुणाल पांड्या और निनाद राठवा ने एक-एक विकेट लिया। फिर बड़ौदा ने ज्योत्सनील सिंह और शाश्वत रावत के शतकों के अलावा मितेश पाटे (52) के अर्धशतक, शिवालिक शर्मा (42) और निनाद राठवा (नाबाद 33) की मदद से 442 का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया। बिजोन डे और दिप्पू संगमा ने तीन-तीन विकेट लिए।

मेघालय की टीम दूसरी पारी में भी सस्ते में सिमट गई। महेश पिथिया और निनाद राठवा की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने उसका कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। केवल अर्पित भटेवरा (46) रन बना सके। चार बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। बड़ौदा के गेंदबाजों ने मेघालय को 17.5 ओवर में 78 रन पर समेट मुकाबला पारी और 261 रनों से जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें