अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार
दिल्ली में दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने एक बांग्लादेशी नागरिक इमोन अली रजा को गिरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से रह रहा था। वह चार माह पूर्व भारत आया था। कानूनी कार्यवाही के बाद उसे एफआरआरओ के...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दक्षिण पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ ने गत मंगलवार को दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान इमोन अली रजा के रूप में हुई है। ये मूल रूप से गांव नरुआ, जिला राजबारी, बलियाकांडी, बांग्लादेश का रहने वाला है। वह चाह माह पूर्व ही दिल्ली आया था। कानूनी कार्यवाही के बाद उसे एफआरआरओ के समक्ष पेश कर निर्वासित कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि महिपालपुर में एक अवैध प्रवासी द्वारा रहने के लिए आवास की तलाश करने की सूचना मिली। सूचना के बाद टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उसे हिरासत में ले लिया। जांच के लिए टीम ने उससे दस्तावेज मांगे और जांच की। जांच में वह दस्तावेज दिखाने में विफल रहा। पूछताछ के बाद उसने खुद को अवैध प्रवासी बताया और चार माह पूर्व भारत में आने की बात कही। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।