बांग्लादेश ने भारतीय मछुआरों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को खारिज किया
बांग्लादेश ने भारतीय मछुआरों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को 'निराधार और मनगढ़ंत' बताया है। यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों के संदर्भ में आया है, जिन्होंने कहा था कि हाल...
ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश ने भारतीय मछुआरों के साथ दुर्व्यवहार के आरोपों को 'निराधार और मनगढ़ंत' करार देते हुए गुरुवार को खारिज कर दिया। एक बयान में यह जानकारी दी गई। बांग्लादेश का यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया टिप्पणियों के संदर्भ में था। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सभी पक्षों से इस तरह के निराधार आरोपों से बचने का आग्रह किया, जो द्विपक्षीय सहयोग और आपसी सम्मान की भावना को कमजोर करते हैं। ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया था कि बांग्लादेश द्वारा हाल ही में रिहा किए गए 95 मछुआरों में से कुछ को जेल में पीटा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।