Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीBangladesh Interim Government Demands India to Return Ousted PM Sheikh Hasina

शेख हसीना को भेजने की भारत से मांग करेंगे: यूनुस

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को भारत से वापस भेजने की मांग करेगी। यूनुस ने यह भी बताया कि उनकी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 12:57 AM
share Share

ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को वतन भेजने की भारत से मांग करेगा। अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर राष्ट्र के नाम संबोधन में यूनुस ने यह भी कहा कि उनकी सरकार धार्मिक अल्पसंख्यकों सहित सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने हरसंभव प्रयास जारी रखे हुए है। सरकारी समाचार एजेंसी 'बीएसएस' ने यूनुस के हवाले से कहा, ‘हमें हत्या के हर मामले में न्याय सुनिश्चित करना होगा, हम भारत से यह भी कहेंगे कि वह सत्ता से अपदस्थ तानाशाह शेख हसीना को वापस भेज दे। उनकी टिप्पणी 'यू-टर्न' का संकेत देती है, क्योंकि पिछले महीने ब्रिटेन के 'फाइनेंशियल टाइम्स' अखबार को दिए साक्षात्कार में यूनुस ने कहा था कि उनकी सरकार भारत से हसीना को भेजने की तत्काल मांग नहीं करेगी।

उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार प्रत्येक मौत के बारे में सावधानीपूर्वक जानकारी एकत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने घायलों के लिए विभिन्न विशेष अस्पतालों में उपचार की व्यवस्था की, जिनमें ढाका के 13 अस्पताल भी शामिल हैं। हसीना (77) ने सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ छात्रों और अन्य लोगों द्वारा किए गए बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था और भारत चली गई थीं।

यूनुस ने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग (ईसी) का गठन जल्द ही किया जाएगा, जबकि चुनावी प्रणाली में सुधारों के बाद चुनाव रोडमैप की घोषणा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें