Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsBangladesh Excludes Shakib Al Hasan from Champions Trophy for Illegal Bowling Action

खेल : शाकिब अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते टीम से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश ने रविवार को पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 12 Jan 2025 04:44 PM
share Share
Follow Us on

चैंपियंस ट्रॉफी ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश ने रविवार को पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन को अवैध गेंदबाजी एक्शन के चलते चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर कर दिया। साथ ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। शाकिब पिछले महीने इंग्लैंड के लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में अपने गेंदबाजी एक्शन की जांच में विफल रहे थे। हाल में चेन्नई में हुई दूसरी स्वतंत्र जांच में भी उनका गेंदबाजी एक्शन पॉजिटिव नहीं पाया गया। हाल में लचर प्रदर्शन के बाद अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास की भी टीम से छुट्टी कर दी गई है।

15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर होने के कारण 37 वर्षीय खिलाड़ी का वनडे करियर भी समाप्त हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। बांग्लादेश 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास ले चुके शाकिब को पिछले सितंबर में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए एक मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए रिपोर्ट किया गया था।

टीम अगुआई नजमुल हुसैन शांटो करेंगे। वह भी चोट से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। नजमुल के साथ अनुभवी मुश्फिकुर रहीम, मुस्तफिजुर रहमान और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तौहीद ह्रदय ने भी वापसी की है। ऑलराउंडर अफीफ हुसैन और तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम व हसन महमूद भी टीम में जगह पाने में नाकाम रहे।

टीम : नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, तौहीद ह्रदय, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, नाहिद राणा।

-----------------------

लॉकी और सियर्स की न्यूजीलैंड टीम में वापसी

वेलिंगटन। अनुभवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और बेन सियर्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रविवार को न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में वापसी की है। फर्ग्यूसन का अब न्यूजीलैंड क्रिकेट से अनुबंध नहीं है। वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने के कारण श्रीलंका के खिलाफ रविवार को समाप्त हुई सीरीज में नहीं खेल पाए थे। सियर्स पिछले साल टी-20 विश्व कप में यात्रा रिजर्व थे। वह घुटने की चोट के कारण नवंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और फिर घरेलू सत्र में नहीं खेल पाए थे।

टीम : मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, मैट हेनरी, टॉम लैथम, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, ग्लेन फिलिप्स, नाथन स्मिथ, विल ओरूर्के।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें