शेख हसीना सहित 10 व्यक्तियों के राष्ट्रीय पहचान पत्र लॉक
बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके नौ परिवार के सदस्यों के राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) लॉक कर दिए हैं। एनआईडी लॉक होने का मतलब है कि इसकी जानकारी को अब ठीक नहीं किया जा...

ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश के शीर्ष चुनाव निकाय ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनके नौ पारिवारिक सदस्यों के राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) लॉक कर दिए हैं। शेख हसीना के अलावा जिन अन्य सदस्यों के एनआईडी लॉक किए गए हैं, उनमें हसीना के बेटे सजीब वाजेद, बेटी साइमा वाजेद, बहन शेख रेहाना सिद्दीक, ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक, अजमीना सिद्दीक, शाहीन सिद्दीक, बुशरा सिद्दीक, रादवान मुजीब सिद्दीक और तारिक अहमद सिद्दीक शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, एनआईडी लॉक होने का मतलब, इसकी जानकारी को अब ठीक नहीं किया जा सकता, सत्यापित नहीं किया जा सकता या बदला नहीं जा सकता। चूंकि, बंद एनआईडी अनुपयोगी है, इसलिए हसीना और उनके नौ परिवार के सदस्यों को एनआईडी से संबंधित कोई भी सेवा नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।